
लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : कप्तान अपूर्वा मेहता (चार विकेट, नाबाद 41 रन) के हरफनमौला खेल और उपकप्तान आर्या सेठ (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिहार ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 वीमेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के पहले मैच में मिजोरम को दस विकेट से से हराकर अपना विजय अभियान शुरू किया.
देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस मिजोरम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मिजोरम की टीम कप्तान कप्तान अपूर्वा मेहता (चार विकेट) और आर्या सेठ (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के आगे 35.1 ओवर में मात्र 68 रनों पर सिमट गई.
स्वाति साह ने मिजोरम की ओर सबसे ज्यादा 28 रन बनाये. इसके बाद सर्वाधिक स्कोर श्रीमान् अतिरिक्त का रहा जिसके सहारे मिजोरम के कुल स्कोर में 22 रन जुटे. पांच बल्लेबाज दीनदिनी, सैमी, जुआली, लाल मुअनपुलि, मिस ब्लूज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौंटी, जबकि रोडी शून्य पर नॉट आउट रही.
मिजोरम के अन्य बल्लेबाजों में ओमोमि 3, सागरिका 5 , श्रीलेखा 9 और इरेने एक रन पर आउट हुई. बिहार की ओर से अपूर्वा ने 6.1 ओवर में 4 मेडन ओवर कर 7 रन दिये और चार विकेट चटकाये. आर्या सेठ ने चार ओवर में एक मेडन ओवर डाले और चार रन देकर चार विकेट चटकाये. रोहिणी राज ने 16 रन देकर एक और सोनी कुमारी ने एक विकेट चटकाये.
जवाब में कप्तान अपूर्वा मेहता (नाबाद 41 रन) और श्रुति (नाबाद 21 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत बिहार ने 20.2 ओवर में बिना विकेट खोए 69 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया. बिहार का अगला मैच 12 फरवरी को सिक्किम के खिलाफ होगा.
Be the first to comment