लाइव सिटीज, कैमूर /भभुआ(ब्रजेश दुबे): जिले के कुदरा थाना क्षेत्र से नाबालिग के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवती ने पड़ोस के ही एक युवक के ऊपर रेप करने का आरोप लगाया गया है. यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. पुलिस तक जैसे ही यह मामला पहुंचा कार्रवाई करने में जुट गयी.
पीड़ित युवती ने बताया वह अपने घर में सोई हुई थी. रात के समय उसका पड़ोसी झींगा खरवार उसके घर में घुस गया, उसे जबरन सरसों की खेत में ले जाकर बलात्कार किया. आरोपी ने पीड़िता को धमकी देते हुए छोड़ा कि किसी से कहने पर वो उसकी हत्या कर देगा.
घटना के बाद युवती घर जाकर पूरे वारदात की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन युवती को लेकर कुदरा थाना पहुंचे. पुलिस उसे महिला थाना भभुआ भेजा दिया. महिला थाना में युवती का बयान दर्ज करने के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया.साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.