लाइव सिटीज, अभिषेक/मुजफ्फरपुर : पुलिस सप्ताह के तहत सोमवार को पुलिस लाइन से समाहरणालय गेट तक ‘रन फ़ॉर पीस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीटी एसपी राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. पुलिस सप्ताह के अंतर्गत वृक्षा रोपण, पुलिस पाठशाला, खेल-कूद, पेंटिंग सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन करना है.
सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस द्वारा पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. हमलोगों ने ‘रन फ़ॉर पीस’ से सफलतापूर्वक शुरू किया है. पुलिस सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन पेंटिंग, खेल-कूद, वृक्षारोपण, पुलिस पाठशाला, नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाना है.
उन्होंने कहा की कार्यक्रम के तहत लोगो को शांति का संदेश देना उद्देश्य है. पुलिस चाहती है कि हर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही. पटना में पुलिस सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.