
लाइव सिटीज डेस्क : भोजपुरी स्टार पवन सिंह का पॉवर एक बार दिख रहा है फुल एक्शन पैक्ड से भरपूर बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म मां तुझे सलाम का ट्रेलर में. ट्रेलर के रिलीज होते ही सिर्फ एक ही दिन में 2.2 मिलियन व्यूज पार कर लिया है. फेमस फिल्म मेकर अभय सिन्हा की म्यूजिक कंपनी यशी म्यूजिक से यह ट्रेलर लांच किया गया है. ट्रेलर में पवन सिंह का सुपर पावर नज़र आ रहा है. जब से इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर लांच किया गया था, तब से इस फिल्म की चर्चा जोरों पर है. अब जैसे ही फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया, उनके फैन्स और सिनेप्रेमियों के बीच फ़िल्म को लेकर काफी क्रेज़ स्थापित हो गया है.
देशभक्ति पर बनी इस फिल्म में पवन सिंह बंदूक लिए खतरनाक एक्शन करते दिख रहे हैं. हालांकि पवन सिंह ने अब तक देशभक्ति पर आधारित कई फिल्में की हैं, लेकिन यह फिल्म उनकी अन्य सभी फिल्मों से बहुत अलग है. फ़िल्म का ट्रेलर देख कर लग रहा है कि फ़िल्म के कलाकार और फिल्म दोनों ही दमदार हैं, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा.
फ़िल्म का शानदार व रमणीय स्थलों पर फिल्मांकन एवं मधुर गाने इस फ़िल्म का प्लस पॉइंट है. इस फिल्म में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह और मधु शर्मा भी पॉवरफुल किरदार में हैं. पवन सिंह के दमदार अभिनय से सजी इस फिल्म को यशी फिल्म्स प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित किया गया है. फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा व समीर आफताफ हैं, जबकि सह निर्माता बलेश जैन व मैड्ज मूवीज हैं. फिल्म का निर्देशन असलम शेख़ ने किया है. कथा असलम शेख, पटकथा इश्तियाक शेख बंटी व एस ए तथा संवाद सुरेन्द्र मिश्रा ने लिखा है.
संगीतकार अविनाश झा घुंघुरू ने मनोज मतलबी, अशोक कुमार दीप, अजीत मंडल व सुमित चन्द्रवंशी के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है. छायांकन वासु, नृत्य पप्पू खन्ना, मोना सईद, सविता वागमरे, मार धाड़ दिलीप यादव का है. फिल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, अक्षरा सिंह, मधु शर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, एहसान खान, अयाज़ खान, सुदेश कौल, सुनील बॉब, अंशुमान सिंह, सूर्या द्विवेदी, नूरी परवेज़, मास्टर हर्षित, बेबी रिफा, शिविका दीवान, लिज़्ज़ा मलिक, समीर आफताब हैं.
Be the first to comment