लाइव सिटीज, अभिषेक /मुजफ्फरपुर : जिले में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर 351 फीट की तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.
शोभायात्रा में शहर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. युवा देशभक्ति के रंग में डूबे दिखे. शोभायात्रा के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो जाए इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. नगर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश खुद लगातार विधि व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.



