लाइव सिटीज,सेंट्रल डेस्क: पटना में हुए पुलिस विद्रोह मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में बिहार पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पटना पुलिस लाइन में उपद्रव के बाद पुलिसकर्मियों के बड़े पैमाने पर तबादले किये गये हैं. बता दे कि करीब 4941 पुलिसकर्मियों के तबादले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार की देर शाम आदेश जारी कर दिया.
4941 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार को देर शाम आए इस फैसले में करीब 4941 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है. वही इनमें कई नेताओं और अधिकारियों के अंगरक्षकों का भी ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा 11 सार्जेंट मेजर का भी तबादला हुआ है.
इस फैसले में पटना में तैनात दो सार्जेंट मेजर का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.वहीं दो सार्जेंट मेंजर को पटना बुलाया गया है.जिन लोगों ने जोनल टर्म पूरा कर लिया है उनको स्थानांतरित किया गया है. इसके साथ ही लंबे समय से एक जगह पर ही जमें पुलिसकर्मियों का भी स्थांतरण किया गया है.
आपको बता दें कि पटना में एक महिला पुलिसकर्मी की मौत के बाद से पुलिस सिपाहियों का विद्रोह भड़का था. इस पूरे प्रक्ररण में कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय ने करीब 167 से ज्यादा लोगों को बर्खास्त किया है.वही डीएसपी को भी पुलिस मुख्यालय शिफ्ट कर दिया गया है.
Be the first to comment