
लाइव सिटीज डेस्क: फिल्म ‘काई पो छे’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘एमएस धौनी द अनटोल्ड स्टोरी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है. अपनी फिल्म को इतनी कामयाबी मिलने के बाद सुशांत ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है.
जी हां, एक एंटरटेमेंट वेबसाइट की खबर के मुताबिक, ‘सुशांत’ ने अपनी फीस 5 गुना बढ़ा दी है, ‘एम.एस. धौनी’ के लिए सुशांत ने 2 करोड़ फीस ली थी’ इस रिपोर्ट की मानें तो अब सुशांत की फीस 10 करोड़ हो गई है.
सुशांत की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘राब्ता’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ कृति सनन लीड रोल में हैं. इस फिल्म के बाद वह फिर परिणीति चोपड़ा के साथ अगली फिल्म ‘तकदुम’ में भी नजर आएंगे.
Be the first to comment