लाइव सिटीज डेस्क : अनीस बज्मी की आने वाली फिल्म ‘मुबारकां’ में अभिनेत्री नेहा शर्मा भी नजर आएंगी. उनके अलावा इस फिल्म में अर्जुन कपूर, अथिया शेट्टी और इलियाना डी क्रूज हैं. अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर नेहा का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी. वीडियो में फिल्म के निर्देशक और अर्जुन खुद भी नजर आ रहे हैं.
अर्जुन ने लिखा, ‘अंदाजा लगाएं.. कौन हमारे साथ जुड़ रहा है.. देखें वह कितनी खुश है. आपका स्वागत है.’ नेहा ने बताया कि फिल्म में वह विशेष भूमिका में हैं, जिसकी शूटिंग उन्होंने चंडीगढ़ में पूरी कर ली है.
नेहा ने ट्वीट किया, ‘मैं ‘मुबारकां’ के साथियों के साथ.. और फिल्म के लिए मेरी शूटिंग पूरी हो गई.’ उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘हर नए सफर की शुरूआत करके खुशी का एहसास होता है. एक विशेष भूमिका जो कि वास्तव में खास है.’
अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आथिया शेट्टी अर्जुन के साथ मुख्य रोल में नजर आएंगी. इसमें अनिल कपूर और इलियाना डीक्रूज भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म अगले साल 28 जुलाई को रिलीज होगी. पहली बार एक्टर कॉमेडी फिल्म में काम करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही पहली बार वो अपने चाचा अनिल के साथ स्क्रीन पर साथ में काम करेंगे.