लाइव सिटीज डेस्क : अपनी क्यूट सी डिंपल स्माइल वाली बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और ऐक्टिविस्ट गुल पनाग इन दिनों किसी और वजह से चर्चा में हैं. गुल पनाग बाइक की कितनी शौकीन हैं, ये तो अक्सर हम देखते ही रहते हैं. लेकिन अब वो ऐसी पहली भारतीय महिला बन गई हैं जिन्होंने फॉर्म्यूला ई रेसिंग कार को ड्राइव किया है, गुल पनाग ने अपने इस अनुभव से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया. आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर पंजाब से 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं अभिनेत्री गुल पनाग ने ये नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
गुल पनाग फॉर्म्यूला ई-रेसिंग कार सीखने के लिए बार्सिलोना में बुधवार को महिंद्रा रेसिंग में शामिल हुईं. वहीं महिंद्रा रेसिंग ने एक बयान में घोषणा की कि वह फॉर्मूला ई कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. इस मौके पर गुल पनाग ने कहा कि मैं हमेशा से मोटरस्पोर्ट के लिए उत्साहित रही हूं. मैं ये सुनकर बहुत खुश थी कि यहां इलैक्ट्रिक दौड़ होने जा रही है. मैं इसकी बहुत बड़ी फैन हूं.
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए घर पर होने जैसा है. सालों से मैंने बहुत कुछ देखा और अनुभव किया, लेकिन मुझे यह सब अनुभव यहां आने के बार हुआ.

