लाइव सिटीज डेस्क : अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने जीवन के उस दौर में शादी के बंधन में बंधे थे जब दोनो के करियर के सितारे बुलंदियो पर थे. साल 1973 में आज ही के दोनो ने शादी कर ली थी. आज इस जोड़ी को शादी के बंधन में बंधे पूरे 44 साल हो गए है. अमिताभ ने अपनी सालगिरह के मौके पर आज ट्वीट करते हुए उन्हें विश करने के लिए अपने फैन्स को धन्यवाद कहा.
अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जया बच्चन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “3 जून 1973, शादी के 44 साल, शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सभी का शुक्रिया. आभार और प्रेम.”
74 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में जया बच्चन से अपनी शादी को याद करते हुए लिखा – “3 जून 1973 को जब बारिश की कुछ बूंदे गिरनी ही शुरु हुई थीं कि तभी हमारे एक पड़ोसी अपने घर से भागते हुए आए और कहा शादी जल्दी शुरु करो बारिश होने वाली है. यह एक अच्छा शकुन है, और तबसे हमारी शादी को 44 साल हो गए.”
T 2443 – June 3, 1973 .. 44 years of marriage .. thank you all for the wishes you send .. grateful and filled with love .. !! pic.twitter.com/Pl1eegkAEQ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 2, 2017
शादी के बाद अमिताभ और जया ने कई फिल्मों में साथ काम किया. उन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘चुपके-चुपके’, ‘शोले’, ‘सिलसिला’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ में साथ अभिनय किया है. जया और अमिताभ दो बच्चों अभिषेक और श्वेता के माता पिता है. उनकी बेटी श्वेता की शादी दिल्ली के एक प्रसिद्ध कारोबारी निखिल नंदा के साथ हुई है जबकि अभिषेक बच्चन नें बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय से शादी की है. दोनों की एक बेटी भी है.
अमिताभ बच्चन फिलहाल मशहूर टीवी रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 9वें सीजन को होस्ट करने की तैयारियों में व्यस्त हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि केबीसी टीवी पर फिर से आने के लिए तैयार है और इसने मुझे रजिस्ट्रेशन के प्रश्नों को रिकॉर्ड करने के लिए मजबूर कर दिया है.
यह कांटेस्ट इस साल अगस्त सितंबर तक ऑन एयर होगा. अमिताभ फिलहाल बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के साथ फिल्म 102 नॉट आउट में काम कर रहे हैं. इसके बाद वह आमिर खान, कैटरीना कैफ और दंगल गर्ल सना शेख के साथ फिल्म ठग ऑफ हिंदोस्तान में नजर आएंगे.