लाइव सिटीज डेस्क : इंस्टाग्राम पर आते ही कैटरीना ने तहलका मचा दिया. कैटरीना का ‘टॉवल लुक’ वाला हॉट फोटो काफी पसंद किया गया है. लेकिन उनके इस फोटो को टक्कर देने अब सुशांत भी टॉवल लुक में आ गये हैं. अब सुशांत ने भी सफेद टॉवल के साथ अपना एक फोटो शेयर किया है.
दरअसल, यह फोटो पेरू के प्रसिद्ध फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो की ‘टॉवल सीरीज’ के हैं, जिसका हिस्सा बनने वाली कैटरीना कैफ पहली बॉलीवुड स्टार बनी और अब इस कड़ी में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का भी नाम जुड़ गया है.
अपनी इस ‘टॉवल सीरीज’ के लिए टेस्टिनो ने दुनिया भर के कई प्रसिद्ध सेलेब्रिटीज जैसे ब्रिटनी स्पेयर्स, क्रिस्टन स्टेवर्ट और सेलेना गोम्ज को चुना है. कैटरीना का फोटो इस सीरीज का 135 फोटो था जबकि सुशांत सिंह राजपूत का फोटो इस सीरीज के 136 फोटोग्राफ बना है.
मारियो टेस्टिनो इसी साल जनवरी में भारत आए थे. ऐसे में सुशांत ने कैटरीना के बाद बुधवार को अपना यह फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. कैटरीना अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘टाइगर अभी जिन्दा है’ में नज़र आने वाली हैं.
वहीं सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी फिल्म ‘राबता’ के प्रमोशन में लगे हैं. फिल्म में कृति और सुशांत की प्रेम कहानी दो अलग-अलग समय में दिखायी जाएगी. फिल्म में कृति और सुशांत, सायरा और शिव का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म से पहली बार डायरेक्टर बन रहे दिनेश विजान इससे पहले प्रोड्यूसर के तौर पर ‘बदलापुर’, ‘कॉकटेल’ और ‘फाइंडिंग फैनी’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. यह फिल्म 9 जून को रिलीज हो रही है.