लाइव सिटीज डेस्क : सुशांत व कृति फिल्मो के साथ-साथ रियल लाइफ में भी अपने संबंधो के चलते चर्चाओं में बने रहते है. जी हाँ, एक बार फिर से हमे बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपनी ‘गर्लफ्रेंड’ कृति सेनन के साथ एयरपोर्ट पर नज़र आयें.
ब्लू टीशर्ट एंड लाइट ब्लैक जींस में सुशांत और प्रिंटेड सलवार कुर्ता पहने कृति को एयरपोर्ट से साथ-साथ बाहर आते हुए दिखाई दिए. सुशांत और कृति के अलावा सोनम कपूर और उर्वशी रौतेला भी एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. तो वही खूबसूरत व मस्त मस्त मलाइका व लूलिया भी अपने दिलकश अंदाज में हमे नजर आई.
हाल ही में जलंधर में हुए एक अवॉर्ड का हिस्सा बनने गए सुशांत और कृति को जैसे ही साथ समय बिताने का टाइम मिला, दोनों ने पंजाब की सैर करने का मन बना लिया. सुशांत ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड और कोस-स्टार कृति के साथ अमृतसर की सैर की और दोनों गन्ने का जूस पीते हुए नजर आए.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जो के देखा जाए तो अपनी आगामी फिल्म ‘राब्ता’ के चलते आजकल खासा सुर्खियों में चल रहे है. बता दे की फिल्म में हमे इन दोनों का ही अलग व दमदार रूप देखने को मिलने वाला है. जी हाँ, फिल्म में यह दोनों ही हमे अपने लुक से सभी को प्रभावित करने वाले है.
पहली बार हमे फिल्म में उनका एक अलहदा रूप देखने को मिलने वाला है. ये पहली बार है जब दोनों की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देगी. इसके बाद सुशांत, दिशा पटानी के साथ ‘रॉ’ और जैकलीन फर्नांडीस के साथ ‘ड्राइव’ में नजर आएंगे.