लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से. जहां अपराधियों ने पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, जिस वक़्त अपराधियों ने उन्हें गोली मर दी. और उनकी हत्या हो गयी.
घटना पटना से सटे दुल्हिन बाजार इलाके की है, जहां प्रखंड के एनखां भीमनीचक पंचायत के पूर्व मुखिया संजय वर्मा को अपराधियों ने रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मार दी. अपराधियो ने संजय को दो गोली मारी, जिसमें से एक गोली उनके पीठ और दूसरी सिर में जा लगी.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि, गोली लगने के बाद तुरंत उनको हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई.