
बिरौल (एम राजा), दरभंगा : बिरौल प्रखंड अंतर्गत अहिलवारा स्थित हजरत जिन्दा शाह बदिउद्दीन कुतुवुल मदार रहमतुल्लाह की दरगाह पर वार्षिक उर्स को ले कई राज्यों से अकीदतमंदों की भीड़ देखी गई.
वहीं दम मदार वेरा पार की गूंज से अहिलवार गूंजता रहा. अकीदतमंद गोपाल गोविंद गौतम ने कहा कि हजरत जिंदा शाह बदिउद्दीन उर्फ़ मदार रहमतुल्लाह का पूरे भारत वर्ष में 1442 जगह इवादतगाह है.
Be the first to comment