
दरभंगा: पिछले कई महीनों से जहां जिले के कई प्रखंडों के स्वास्थ्य केन्द्रों में बेनीपुर, जाले, घनश्यामपुर, बिरौल सहित दर्जनों केन्द्रों में डायरिया के सौकडों मरीज भर्ती हुए जिसमें से दर्जनों मरीजों को उनके परिजनों ने निजी अस्पतालों में भी भर्ती करवाया.
वहीं ताजा मामला बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र के हरहच्चा व आधारपुर गांव में सामने आया है। उक्त दोनों गावों में डायरिया के कई मरीज सामने आये हैं.
जहां पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताते चले कि हरहच्चा के मो. रियाज व आधारपुर के सुदीप मांझी निजी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा हैं.
Be the first to comment