लाइव सिटीज डेस्क : बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए स्टेट बैंक ने सुनहरा अवसर दिया है. बता दें कि यह क्लर्क और पीओ से अलग है. इसमें वेतन भी शानदार है. अगर आपमें इस पोस्ट की नौकरी पाने की योग्यता है तो आप जल्द ही बैंकिंग के क्षेत्र में नाम कमा सकते हैं. इस पद का नाम एमएमजीएस II, एमएमजीएस III है. वेतन 31705 से लेकर 51490 रुपये तक की है.
भारतीय स्टेट बैंक ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. बैंक ने 554 विशेष प्रबंधन कार्यकारी (बैंकिंग) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 18 मई, 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
इसमें MBA, CA डिग्री वाले की मांग की गई है. चयन के लिए ऑब्जेक्टिव टेस्ट फिर ग्रुप एक्सरसाइज़ और इंटरव्यू से गुजरना होगा. सभी सफल उम्मीदवारों को विशेष प्रबंधन कार्यकारी (बैंकिंग) के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.
पद का नाम: विशेष प्रबंधन कार्यकारी (बैंकिंग)
पद: 554 पद
ग्रेड वार पद:
एमएमजीएस III: 273 डाक
एमएमजीएस II: 281 पोस्ट
सैलरी: 31705-45950 रुपए या 42,020-51,490 रुपए .
शैक्षणिक योग्यता:
वित्त में सीए / आईसीडब्ल्यूए / एसीएस / एमबीए (वित्त) या समकक्ष पद स्नातक डिग्री होनी चाहिए .
चयन प्रकिया : ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और ग्रुप इंटरव्यू होगा .
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 मई, 2017 .