
लाइव सिटीज डेस्क: बॉलीवुड और क्रिकेट भारतीयों के दिलों में बसता है. दोनों जगत के कई लोग शादी कर चुके हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मेल युवराज सिंह और हेजल कीच का दिखा. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कोई क्रिकेटर किसी बॉलीवुड ब्यूटी के सामने क्लीन बोल्ड हुआ हो. इससे पहले शर्मिला टेगौर और मंसूर अली खान पटौदी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसे कपल देखने को मिले हैं.
स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर क्रिकेट और बॉलीवुड कपल का मेल दिख रहा है. इस बार यह जोड़ा है जहीर खान और चक दे इंडिया की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे. दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने अपना रोमांस पब्लिक किया है. युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में दोनों साथ नजर आएं. एक करीबी ने बताया कि दोनों को हाथों में हाथ लिए चलते हुए देखकर सभी की नजरें उनपर जा टिकीं.
सागरिका क्रिकेटर-एक्टर अंगद बेदी की करीबी दोस्त है. उन्होंने ही घाटगे का जहीर खान से परिचय कराया था. दोनों की मुलाकात डेढ़ साल पहले हुई थी. ऐसा लगता है कि दोनों फाइनली अपने रिलेशनशिप को पब्लिक करने वाले हैं. वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब जहीर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. इससे पहले वो ईशा शरवानी को डेट कर चुके हैं. हालांकि वो रिलेशनशिप सफल नहीं रहा और दोनों की राहें अलग हो गईं.
Be the first to comment