पटना: स्थानीय संजय गांधी स्पोट्र्स स्टेडियम, गर्दनीबाग मैदान में पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग का सिन्हा विश्वास सीसी विजेता बना. फाइनल मुकाबले में सिन्हा विश्वास सीसी ने 81 रनों से मूनलाइट सीसी को पराजित किया.
सिन्हा विश्वास सीसी के कप्तान राम कुमार ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए 36.2 ओवर में 10 विकेट पर 163 रन बनाए. जवाब में मनूलाइट सीसी 19.1 ओवर मात्र 82 रनों पर सिमट गई.
मैंच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा एवं कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया.
अंपायर रविन्द्र मोहन एवं आशुतोष सिन्हा व स्कोरर साहिल सिंह को विजय नारायण चुन्नू ने पुरस्कृत किया. जबकि उपविजेता टीम को ट्राॅफी एवं सटिर्फिकेट पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने एवं मुख्य अतिथि पूर्व मेयर श्याम बाबू राय ने विजेता टीम को ट्राॅफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया.
कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने पटना जूनियर लीग के संयोजक एवं सिनियर लीग के संयोजक रूपक कुमार एवं सौरभ चक्रवर्ती को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया. इस मौके पर प्रेम बल्लभ सहाय, कुनकुन सिंह एवं मंच का संचालन भूतपूर्व क्रिकेटर अजय कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पटना जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष ने किया.
संक्षिप्त स्कोर
सिन्हा विश्वास सीसी-
36.2 ओवर, 10 विकेट 163 रन
शुभम 40,
अमित 39,
अंकित 19,
अमिष 15,
अतिरिक्त 24,
ऋषभ 3/22,
करण 2/19,
विरान 2/26,
अभियेन्द्र 2/25
मूनलाईट सीसी –
19.1 ओवर 10 विकेट 82 रन
जाहिद 27,
वासू 13,
सुमित 10,
विरांत 11,
अतिरिक्त 12,
अंकित कुमार 3/15,
राम कुमार 3/10,
अमित कुमार 2/10