
लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: टेनिस की सनसनी प्लेयर सानिया मिर्जा वैसे तो हमेशा ही सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं पर इस बार वजह कुछ और है. जी हां सानिया मिर्जा मां बनने वाली हैं. बता दें कि सानिया मिर्जा ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को दी है.
सिर्फ वही नहीं उनके पति और क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी उन्हीं की तरह का ट्वीट कर फैन्स को #MirzaMalik लिख पापा बनने की न्यूज़ दी थी. आज ठीक ऐसे ही सानिया मिर्जा ने पहली बार अपना बेबी बम्प दिखाया है.
यह भी पढ़ें:
आईपीएल -11 में अपना दम दिखायेंगे बिहार के ये लाल, ईशान, नदीम और अनुकूल राय
सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्सरसाइज़ स्टोरी शेयर की. यहां वो पहली बार प्रेग्नेंसी वर्कआउट करती दिख रही हैं. इस तस्वीरों को पोस्ट करके उन्होंने लिखा Trying To Keep Fit During Pregnancy. उनके साथ मौजूद हैं सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा. अनम ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन सानिया की इन्हीं तस्वीरों को पोस्ट किया.
आपको बता दें 23 अप्रैल 2018 को ही सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने अपने आने वाले बेबी की खबर बताई थी. अपनी बहन अनम मिर्जा के साथ सानिया मिर्जा सेल्फी लेती हुईं.
देखें वीडियो:
Be the first to comment