
पटना। पटना के गांधी मैदान में खेले जा रहे स्नोबॉल पटना डिस्टिक इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोंगिता के फाइनल मुकाबले में आज यहां केवीएस स्कूल की टीम ने डीपीएस पटना की टीम को 3—0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
आज के फाइनल मुकाबले में शुरू से हीं केवीएस की टीन ने मैंच में अपना दबदबा कायम रखा ओर मैच के 11वें मिनट में ही पहला गोल किया। ये गोल केवीएस की ओर से सुधांशु रौशन ने किया। इसके बाद केवीएस की ओर से 47 वे मिनअ में हीं सत्यप्रीत ने दूसरा गोल किया और मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
अपने पीछले मैच के प्रफोमेंस को दोहराने की डीपीएस ने भरपूर कोशिश की मगर असफल रहीं। डीपीएस को मौका भी मिला लेकिन वो इस मौके को गोल में तब्दील नहीं कर सकी।
इसके बाद अंत में केवीएस ने अटैकिग खेल दिखाते हुए 50 वें मिनट में तीसरा गोल दाग कर मैंच को अपने नाम कर लिया। ये गोल केवीएस की ओर से अभिषेक ने किया।
आपको बता दे कि ये दूर्नामेंट स्नोबॉल पटना की ओर से आयोंजित किया गया था। स्नोबॉल पटना बिहार में स्कूली बच्चो को फुटबॉल की कोचिंग देने वाला एक अग्रनी संस्थान है।
Be the first to comment