
गयाः गया के बहुचर्चित रोडरेज मामले शुक्रवार को मुख्य आरोपी राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव की मां विधान पार्षद मनोरमा देवी का अंगरक्षक तेज नारायण सिंह भी कोर्ट में पुलिस के समक्ष पूर्व में दिए गए बयान से मुकर गया. नवम एडीजे सुरेश प्रसाद मिश्रा की अदालत में पीपी सरताज अली खां ने गवाह तेज नारायण सिंह का परीक्षण व गवाह को अभियोजन केस का समर्थन नहीं करने पर पक्षद्रोही घोषित कर दिया.
बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता सत्यनारायण सिंह व कैसर सरफुद्दीन ने गवाह से जिरह किया. सुनवाई के दौरान बिंदी यादव व उनके पुत्र राकेश रंजन उर्फ़ रॉकी, राजीव कुमार उर्फ़ टेनी यादव व मनोरमा देवी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार कोर्ट में हाजिर थे. उल्लेखनीय है कि 7 मई 2016 को रामपुर थाना क्षेत्र में रोडरेज के दौरान छात्र आदित्य की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी.
Be the first to comment