
गया (पंकज कुमार/प्रदीप रंजन) : शहर के दुर्गाबाड़ी रोड स्थित बिहार बिवरेज कारपोरेशन में शुक्रवार को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विकास कुमार सिन्हा एवं मगध मेडिकल थानाध्यक्ष एलबी पासवान की मौजूदगी में 393 पेटी विदेशी शराब को नष्ट किया गया. शराब की सारी बोतलें गत दिनों मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने जब्त की थीं.
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विकास कुमार सिन्हा ने बताया कि नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग 39 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि आगे भी शराब विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलता रहेगा. किसी भी हाल में शराब का अवैध धंधा नही चलेगा.
वहीं थानाध्यक्ष एलबी पासवान ने कहा कि शराब माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में भी कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है. लेकिन तब यह बात है पुलिस प्रशासन की सख्त चौकसी के बावजूद शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :
मीडिया के सामने आए यशवंत सिन्हा, बोले नोटबंदी के बाद सदमे जैसा था GST का फैसला
मौका है : AIIMS के पास 6 लाख में मिलेगा प्लॉट, घर बनाने को PM से 2.67 लाख मिलेगी सब्सिडी
RING और EARRINGS की सबसे लेटेस्ट रेंज लीजिए चांद बिहारी ज्वैलर्स में, प्राइस 8000 से शुरू
चांद बिहारी अग्रवाल : कभी बेचते थे पकौड़े, आज इनकी जूलरी पर है बिहार को भरोसा
Be the first to comment