
गया (पंकज कुमार) : रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार को निर्माणाधीन मॉल पर से एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के पथरी गांव निवासी राजू सिंह के रूप में की गई है, जो मॉल निर्माण में मजदूरी का कार्य कर रहा था. वहीं अन्य मजदूरों ने कहा कि उन्हें घटिया सामग्री देकर निर्माण का कार्य कराया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि मजदूर बिना सेफ्टी काम कर रहे थे. मजदूर सात मंजिला से गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
इस कारण पिलर निर्माण के क्रम में राजू की गिर कर मौत ही गई. घटना की जानकारी होने पर जीआरपी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह मौके पर पहुंचे. और शव की पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की जांच कराई जायेगी.
Golden Opportunity : पटना एयरपोर्ट के पास 1 करोड़ का लग्जरी फ्लैट, बुकिंग चालू है
(लाइव सिटीज मीडिया के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Be the first to comment