
गया: युवाओं के उत्थान के बगैर देश के विकास की कल्पना भी बेमानी है. युवा देश के विकास का केंद्रबिंदु हैं. यह बातें शहर के जगजीवन कॉलेज में ‘वर्तमान परिवेश में राष्ट्र नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता वरुण गांधी ने कहा.
उन्होंने कहा कि यदि हमें देश का विकास चाहिये तो उसके लिये हमें सर्वप्रथम युवाओं का विकास करना होगा. इस अवसर पर गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Be the first to comment