
गया : ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने सात जनवरी तक जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में प्लस टू तक की पढ़ाई को बंद रखने का निर्देश दिया था. लेकिन जिले में संचालित 12 निजी विद्यालयों ने डीएम के आदेश का पालन ना करते हुए कक्षाओं का संचालन जारी रखा. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन विद्यालयों के संचालकों से स्पष्टीकरण की मांग की है. डीईओ ने ऐसे विद्यालय संचालकों से यह भी जानना चाहा कि डीएम के आदेश की अवहेलना के मामले में क्यों न उनके विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की जाए.
इन विद्यालयों को जारी की गई नोटिस
डीईओ ने जिन विद्यालय संचालकों को विद्यालय खुला रखने के मामले में नोटिस जारी किया है. उनमें गया शहर के कटारी हिल रोड स्थित शताब्दी पब्लिक स्कूल, नगमतिया रोड स्थित अल-मदद ईस्लामिक स्कूल, चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित होली एंजेल्स स्कूल, कबीर दास लेन स्थित संत कबीर अकादमी, मानपुर देवी स्थान स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल, जनकपुर, मानपुर स्थित सेंट पॉल एकाडमी, बेलागंज स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, फतेहपुर स्थित न्यू मानस प्रभा स्कूल, परैया स्थित आवासीय इंडियन अकादमी, जेनिथ अकादमी व स्वामी विवेकानंद अकादमी तथा टिकारी के देवधरपुर स्थित सिटी पब्लिक स्कूल का नाम शामिल है.
Be the first to comment