
गया : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने गया के समाजसेवी सह अधिवक्ता विकास रंजन दफ्तुआर को महासभा का बिहार प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने पर डा. उमेश कुमार वर्मा पूर्व उपाध्यक्ष, गया जिला श्री चित्रगुप्त सेवा संघ ने अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया.
विकास रंजन दफ्तुआर को बधाई संदेश में कहा कि आपके सचिव बनने से गया चित्रगुप्त समाज में एक नया अध्याय जुड़ा है और गया के कायस्थों को अब एक नई सोच और दिशा मिलेगी. मोतिहारी के राजीव बाबु और गया के विकास बाबु की यह जोड़ी समाज और राजनिति दोनों को लाभ पहुंचायेगी. राजीव बाबु ने राजनैतिक दल के प्रवक्ता के रूप मे एवं विकास बाबु ने गया में समाज सेवा और समाज से जुड़ी समस्याओं को बहुत शानदार तरीक़े से उठाया है. उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज को दोनों से बहुत अपेक्षाये हैं.
Be the first to comment