
गया : फतेहपुर थाना की पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला तस्कर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष लालमुनि ने बताया कि पहाड़पुर-जम्हेता मार्ग व परसातरी के समीप छापेमारी के क्रम में दो बोलेरो और एक बाईक के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया गया है.
गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से पुलिस ने 2134 पीस झारखंड निर्मित देशी शराब की पाउच, 90 बोतल 375 एमएल की रॉयल स्टैग तथा 80 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की है. गिरफ्तार शराब तस्करों में लल्लू कुमार फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहरा कला, विनोद कुमार और भोला कुमार झारखंड के चौपारण जिलांतर्गत भगहर के तथा महिला फतेहपुर के हरहाकुरहा की निवासी बतायी जाती है.
Be the first to comment