
गया: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुधवार को गया शहर के जीबीएम कॉलेज के समीप संचालित निशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र गुलनार में दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में शहर के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक मृणाल ने संस्थान में पढ़ने वाले छात्राओं की जांच किया और निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया.

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र तारा मृणाल द्वारा संस्थान की छात्राओं को मुफ्त स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी गई. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक नीरज कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में संस्थान में विभिन्न व्यवसायिक कोर्सेज सीखने आने वाली छात्राएं भी उपस्थित थी.

Be the first to comment