
गया: गया के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गिरिजा शंकर का निधन गुरुवार की देर रात नई दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया. वे 15 मई 1985 से 02 जून 1988 तक गया में सिविल सर्जन के पद पर कार्यरत रहे.
वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 1986 से 1988 तक अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने बिहार स्वास्थ्य सेवा के निदेशक के रुप में भी अपनी सेवाएं दी थी.
उनके निधन पर आईएमए गया के अध्यक्ष डॉ एलएन सिंह, सचिव डॉ उमेश कुमार वर्मा, प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
rip