
गया : गया शहर के मानपुर भुसुंडा मोड़ पर स्थित गीता यामाहा की पहली वर्षगांठ सोमवार को मनाई गई. इस अवसर पर शोरुम के कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रोपराइटर पिंटू साव ने केक काटकर वर्षगांठ मनाया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि गीता यामाहा गया शहर में यामाहा कंपनी का दूसरा शोरुम है. यहां ग्राहकों के लिए यामाहा बाइक व स्कूटी की वृहद रेंज उपलब्ध है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शोरुम के कर्मचारी व ग्राहक उपस्थित थे.






Be the first to comment