
गया (पंकज कुमार/प्रदीप रंजन): शहर की सड़कों पर सोमवार की सरेआम एक मजनू को लड़की के साथ छेड़खानी करना काफी महंगा पड़ गया. स्थानीय लोगों ने उस मजनू की जमकर पिटाई कर दी. गया शहर के समाहरणालय के समीप एक युवती जा रही थी. पीछे से काफी देर से एक युवक उसका पीछा कर रहा था. अचानक उस युवक ने लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी.

इसके जवाब में लड़की ने पलटकर एक जोरदार तमाचा उस युवक के गाल के ऊपर जड़ दिया. जवाब में युवक ने भी उस लड़की को एक जोरदार तमाचा जड़ दिया. सारा वाकया आने-जाने वाले लोग भी देख रहे थे. बस फिर क्या था, स्थानीय लोगों ने उस मजनू को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.

मौके पर जिसे भी मौक़ा मिला उसने ही उस मजनू के ऊपर हाथ साफ कर लिया. लोगों का साथ मिलते ही लड़की ने भी उस मजनू की जमकर पिटाई की.
गया : कोतवाली थाना के नए भवन का SSP ने किया उद्घाटन
इसके बाद लोगों ने उस मजनू को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया और आइन्दा ऐसी हरकत न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया. वह युवक भी लोगों से माफी मांगने लगा. फिर वहां से खिसक लिया.
Be the first to comment