
गया : बिहार लोकल बॉडिज इम्प्लाइज फेडरेशन के संस्थापक 80 वर्षीय मोहन शर्मा का निधन शनिवार को शहर के लक्ष्मण सहाय लेन स्थित उनके आवास पर हो गया. स्व. शर्मा के द्वारा वर्ष 1947 में बिहार लोकल बॉडिज इम्प्लाइज फेडरेशन की स्थापना की गई थी. सूबे के 140 निकायों के सरकारीकरण और वहां पेंशन लागू कराने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. स्व. शर्मा ने वर्ष 1959 में गया नगर निगम में बिजली निरीक्षक के पद पर योगदान दिया था.
अपने दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर उन्होंने सहायक अभियंता तक का सफर तय किया. वे 1984 में निगम की सेवा से सेवानिवृत हुए. स्व. शर्मा को जनगणना में बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया था. उनके निधन की खबर सुन शनिवार को निगम कार्यालय के सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर आयुक्त विजय कुमार, राजस्व पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा, सिटी मैनेजर सुरेंद्र राम सहित उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Be the first to comment