
गया : शहर के धनियां बगीचा, मार्शलिंग यार्ड, डेल्हा, गुमटी संख्या-1 के समीप बसे महादलितों को रेलवे की भूमि से हटाए जाने के विरोध में डेल्हा विकास समिति के बैनर तले नागरिकों ने मंगलवार को जिलाधिकारी के समक्ष धरना दिया.
धरना की अध्यक्षता विनोद कुमार विद्रोही ने की. इस अवसर पर धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ये लोग 40 वर्षों से अधिक समय से रेलवे की जमीन पर बसे हुए हैं. अब अचानक उन्हें यहां से हटाया जा रहा है. ऐसे में इस भूमि पर बसे करीब पांच हजार दलित परिवार अपने बच्चों के साथ कहां जाएंगे. धरना के बाद एक शिष्टमंडल ने अधिकारियों से मिलकर उन्हें अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा.
Be the first to comment