
गया : विपरित परिस्थितियों में समाज को दिशा देना ही मनुष्य के कर्म व साहस को दर्शाता है. पंडित जी वैसे महान पुरुषों में सुमार हैं, जिन्होंने ने विपरित परिस्थिति में देश को दिशा देने का कार्य किया था. उक्त बातें किडस प्ले स्कूल दखनेर के परिसर में आयोजित मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह मीडिया प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा.
उन्होंने यह भी कहा कि पंडित जी के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है. उन्होंने ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वो थे जिन्होंने ने बच्चों को पढ़ने के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना कर दी और हमारे मुख्यमंत्री ने उनका छात्रवृत्ति ही बंद कर दिया ताकि ना वह पढ़ सके, ना आगे बढ़ सके. यह सरकार दलित विरोधी है. दलितों का विकास नीतीश कुमार बरदाश्त ही नहीं कर सकते.
समारोह में वक्ताओं ने पंडित जी के चरित्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप मिश्र ने किया. वहीं सभा का संचालन राजकिशोर पाण्डेय ने किया. सभा को मुख्य रूप से संतोष कुमार निराला, रंजीत तिवारी, संजय ठाकुर, रवि मिश्रा, योगेन्द्र पाण्डेय, विजय साव, बच्चन ठाकुर आदि ने संबोधित किया.
Be the first to comment