
गया : डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा जंगल से पुलिस ने एक अज्ञात डेड बॉडी बरामद किया है. इस संबंध में छकरबंधा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी कि चौड़ीटांड़ के कोईरिया टांड़ जंगल में एक लाश है. प्राप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस जंगल में पहुंची तो वहां एक शव पड़ा हुआ मिला. शव के पास से पुलिस को नक्सली परचा भी मिला है.
पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है. माओवादियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. प्राप्त परचा के अनुसार मारे गए युवक का नाम संजय सिंह भोक्ता उर्फ लक्ष्मण है. परचे में यह भी लिखा गया है कि वह संगठन का पैसा व असलहा लेकर भाग रहा था. इसी क्रम में इस घटना को अंजाम दिया गया.
Be the first to comment