
गया: यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियन के आह्वान पर देश के सभी जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के तहत रविवार को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत कर्मी एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहे। इस दौरान माहरणालय के समक्ष स्थित अंबेडकर पार्क में सेवानिवृत बैंक कर्मी सुबह से ही सामूहिक उपवास पर बैठे।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकार से अन्य बैंकों की तर्ज़ पर ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत कर्मियों को भी पेंशन देने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के संयोजक हरिशंकर प्रसाद ने किया। सामूहिक उपवास को विभूति भूषण प्रसाद वर्मा, सुरेंद्र कुमार, कृष्णा सिंह, रामविलास सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया।
Be the first to comment