
गया (पंकज कुमार/प्रदीप रंजन): भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय के प्रांगण में सीबीएसई ईस्ट जोन स्केटिंग चैंपियनशिप- 2017 का सोमवार को शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. यह स्केटिंग चैंपियनशिप ज्ञान भारतीय बोधगया रेसिडेंशियल विद्यालय के द्वारा आयोजित किया गया है.
इस स्केटिंग प्रतियोगिता में देश के 7 राज्यों के 46 स्कूलों के लगभग 5 सौ बच्चे भाग ले रहे हैं. स्केटिंग प्रतियोगिता 8 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक चलेगी. इस मौके पर बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति की गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के गया जिला की धरती पर पहली बार किस तरह की स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जो अपने आप में काफी बड़ी बात है.
इसमें बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैं. इस तरह के आयोजन से बच्चों का मानसिक के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है. खेल का हमारे जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व है. इससे बच्चों का बौद्धिक विकास भी होता है. उन्होंने आयोजन के लिए ज्ञान भारती के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है.
इस तरह की प्रतियोगिता से ही बच्चे आगे बढ़ते हैं. जिले से ऊपर उठकर राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर एवं उसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाते हैं और देश का नाम रोशन करते हैं. उन्होंने इस चैंपियनशिप में शामिल बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर ज्ञान भारती बोधगया रेसिडेंशियल कॉन्पलेक्स के डायरेक्टर रोमित कुमार एवं प्राचार्य राजीव कुमार ने कहा कि इस तरह का आयोजन करने का मौका उन्हें मिला है. इसे लेकर बच्चों के बीच उत्साह का माहौल है. जो बच्चे इस में भाग ले रहे हैं उन्हें प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा.
Be the first to comment