
गया: बाल मजदूरी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था एक किरण आरोह एवम् राजकीय रेल थाना की पुलिस ने गया रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय के समीप से बाल मजदूरी के लिए अहमदाबाद ले जाए जा रहे 6 बाल मजदूरों को मुक्त कराया है.

इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष परशुराम प्रसाद ने बताया कि मुक्त कराए गए बच्चों में कैलाश कुमार रवि कुमार उमेश कुमार दिनेश कुमार व शिवा कुमार गया जिला के मोहनपुर थाना अंतर्गत ले बुरा गांव के निवासी हैं .

वही एक अन्य बच्चा शेखपुरा जिला के अमानत पुर गांव निवासी जुदागी मांझी है पुलिस ने इस मामले में बच्चों को ले जा रहे दलाल को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
Be the first to comment