
गया : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ तथा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष शिक्षकों ने समान कार्य के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया.
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ. मधु तथा संचालन गया जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्ष के प्रति सरकार का रुख सही नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद सरकार के द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतनमान लागू नहीं किया जा रहा है.
वक्ताओं ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों से अन्य राज्यकर्मियों की तरह काम तो लेती है पर वेतन देने के नाम पर सरकार का नजरिया बदल जाता है. वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार के द्वारा शीघ्र मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
धरना कार्यक्रम को औरंगाबाद जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, नवादा के जिलाध्यक्ष रामजी यादव, अरवल के महेन्द्र कुमार निराला, जहानाबाद के शंभू कुमार गुप्ता, गया माध्यमि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार, सचिव मुकेश कुमार, शंकर चौधरी सहित अन्य ने संबोधित किया. शिक्षकों की मांगों में सेवा शर्त का निर्धारण, समान कार्य का समान वेतन तथा सातवां वेतन का लाभ शामिल है.
Be the first to comment