
गया : रहीमबिगहा स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी जिसका शव गया-पटना रेलखंड पर लावारिस अवस्था में पाया गई थी. उसकी हत्या में शामिल दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी महिला प्रकोष्ठ के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया.
धरना की अध्यक्षता लोजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा रीता गहलौत ने किया. इस अवसर पर धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रीति के हत्या में शामिल दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कठोर कार्रवाई करने की मांग की. गौरतलब है कि पूर्व में भी लोजपा सुप्रीमो सह केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान पूर्व में ही इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग राज्य सरकार से कर चुके हैं.
Be the first to comment