
लाइव सिटीज डेस्क : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी तीन स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स भारत में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में खोल दी हैं. इसी के साथ भारत में प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) मैन्युफैक्चरिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. ये यूनिट फॉक्सकॉन के साथ साझेदारी में लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त हाईपैड की साझेदारी में शाओमी नोएडा में भी थोड़ी संख्या में स्मार्टफोन का निर्माण करेगी. कंपनी ने अभी निवेश से जुड़ी जानकारी तो नहीं दी है लेकिन कहा है की इससे भारत में उसकी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी दोगुनी हो जाएगी.
कार्यरत कर्मचारियों में 95 प्रतिशत महिलाएं
. @XiaomiIndia's #MakeInIndia 2.0
(1) 5 manufacturing plants across 2 campuses. 10K employees, 95%+ women. Capacity= 2 ph/sec
(2) Started local PCBA manufacturing
(3) Hosted top 50 global suppliers. If all of them invest in India, it could potentially mean ₹15K Cr investment pic.twitter.com/vTphIBTY6v
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) April 9, 2018
इन यूनिटों में 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को काम पर रखा गया है. कार्यरत कर्मचारियों में से 95 प्रतिशत महिलाएं हैं. शाओमी फॉक्सकॉन की साझेदारी में श्रीपेरंबुदुर में एक पीसीबी असेंबली यूनिट भी लगा रही है. कंपनी भारत में निर्माण करने को प्रतिबद्ध है. किसी भी स्मार्टफोन की कीमत का 50 फीसदी लागत पीसीबी की होती है. तीसरी तिमाही के बाद से भारत में निर्मित सभी शाओमी स्मार्टफोन के पीसीबी स्थानीय स्तर पर बने हुए लगाए जाएंगे.
भारत की टॉप थ्री मोबाइल कंपनियों में शाओमी
शाओमी देश की टॉप थ्री स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल है. भारत में ग्लोबल सप्लायर्स की 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी शाओमी की ही है. ये कंपनियां आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश का दौरा करके स्थानीय स्तर पर निर्माण उद्योग लगाने की संभावनाओं और निवेश की तलाश करेंगी. यदि ये कंपनियां भारत में निवेश करने का विकल्प चुनती हैं तो इनवेस्टमेंट का आंकड़ा 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा. इन कारखानों के लगने से 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार का मौका मिलेगा. वहीं, अलीबाबा ने भी बाजार में नौकरियां पैदा की हैं.
अलीबाबा ने बूस्ट की प्रोफेशनल्स की डिमांड
चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने वर्ष 2017 में विस्तृत रिटेल इकोसिस्टम के जरिए 36.8 मिलियन (3.68 करोड़) नोकरियां सृजित की हैं. यह जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है. बढ़ते ऑनलाइन रिटेल सेर्विस ने रिसर्च एंड डेवेलप्मेंट, डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और लॉगिस्टिक्स सेक्टर्स में प्रोफेशनल्स की डिमांड को बूस्ट किया है जिससे 2.27 करोड़ नौकरियां पैदा हुई हैं. अलीबाबा के राजस्व के सालाना आधार पर वर्ष 2017 की आखिरी तिमाही में 56 फीसद की वृद्धि देखने को मिली है.
Be the first to comment