लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : रांची के ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में बड़ी दुर्घटना हो गई है. बुधवार को चिड़ियाघर के बाघ के बाड़े में एक युवक गिर गया. जहां, बाघ ने युवक को दबोच लिया और उसे मार डाला. यह घटना इतनी तेजी से हुई कि चिड़ियाघर के गार्ड सिर्फ मूक दर्शक बनकर रह गए.
बताया जा रहा है कि युवक बाघ को देखने के लिए बाड़े के काफी करीब चला गया. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बाड़े में गिर गया. उसको को कोई बचा पाता या वो खुद से बाड़े से बाहर आ पाता इससे पहले ही बाघ ने युवक को दबोच लिया और उसे मार डाला.
बाघ के जब युवक को अपनी मांद में ले जाने लगा तो उसे देख सुरक्षा गार्ड ने हवाई फायरिंग की. जिसके बाद बाघ ने युवक को छोड़ दिया. हालांकि जब तक चिड़ियाघर के गार्ड वहां पहुंचते तब तक युवक की मौत हो गई थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
युवक बाघ के बाड़े में कैसे गिरा, वो अकेले आया था या उसके साथ कोई था. फिलहाल इसकी जांच चल रही है. युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उसके फोटोग्राफ को दूसरे थानों में भेज उसकी पहचान करवाने की कोशिश कर रही है.