
खगड़िया : श्यामनगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में बुधवार को पठन-पाठन की शांति की जगह बच्चों की किलकारियां गूंज रही थीं और अवसर था स्कूल के वार्षिक क्रीडा दिवस के आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त सह विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के नामित अध्यक्ष अब्दुल वहाब अंसारी उपस्थित थें.
मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के प्राचार्य यशदीप रोहिला ने मार्च पास की सलामी लेकर खेल मशाल ग्रहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की.मौके पर मुख्य अतिथि ने पढाई के साथ-साथ खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए स्वच्छता की आवश्यकता को इंगित किया.वहीं विद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में शिक्षित भारत के साथ-साथ स्वस्थ्य एवं स्वच्छ भारत हेतु खेलों की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही उन्होंने समूह में कार्य करने की क्षमता के विकास के लिए खेलों को आवश्यक बताया. कार्यक्रम की शुरूआत में स्कूली बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.तदोपरांत योग, अलग-अलग समूहों द्वारा पिरामिड निर्माण एवं प्राथमिक कक्षा के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य पेश किया गया.इसके पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगितायें आरंभ हुई.
Be the first to comment