
खगड़िया : बेलदौर थानांतर्गत इतमादी गांव में बुधवार की देर शाम घायल दोनों को देर रात सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले की वजह से पुरानी रंजिश बतलाई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में घायल अशोक शर्मा उर्फ लुखो शर्मा अपने दरवाजे पर अलाव सेंक रहे थेें.
उसी समय गांव के ही कुछ लोग आए और बम फेंक कर गोलीबारी करते हुए निकल गए. वहीं अस्पताल में इलाज घायल अवधेश कुमार ने बताया कि बहुत पुराना विवाद है. घटना में उनके चाचा अशोक के बुरी तरह से घायल होने की खबर है. वहीं अवधेश के हाथ में बम का कण लगा है. जिससे उन्हें हल्का जख्म हुआ है. इधर थाना अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन किया जा रहा है और शीघ्र ही सच सामने आ जायेंगा.
Be the first to comment