
खगड़िया : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत घुसमुरी विशनपुर पंचायत के विशनपुर गांव में रविवार की सुबह विद्युत धारा प्रवाह तार के टूट कर गिरने से एक गाय और उसके बच्चे की मौत की खबर है.
प्राप्त सूचना के अनुसार नारायण साह की गाय और बछडा उनके घर के सामने बंधा हुआ था.इसी क्रम में बिजली का तार टूट कर जानवर पर गिर गया और मौके पर ही दोनों की मौत विद्युत प्रवाह तार के संपर्क में आने से हो गई.इस घटना से होली के मौके पर एक गरीब परिवार के घर मातम छा गया.जिले में जर्जर विद्युत तार टूट कर गिरने व हादसा होने का यह कोई पहला मौका नहीं है.बाबजूद इसके विभाग की नींद टूटती नजर नहीं आ रही.
Be the first to comment