
खगड़िया : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर सोमवार की अहले सुबह पसराहा ढाला के पास दो ट्रकों के बीच टैंकलॉरी की टक्कर में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं एक के घायल होने की सूचना है.
कटिहार जिले के निझरा निवासी टैंकलारी के घायल उपचालक कपिलदेव दास के अनुसार गाडी के तेल लेने बरौनी जाने दौरान सामने से एक ट्रक ने टक्कर मार दी.वहीं अचानक हुई इस दुर्घटना में पीछे से आ रही एक दूसरे ट्रक के चालक भी अपनी गाडी पर संतुलन नहीं रख सके और उस ट्रक ने भी पीछे से टैंकलॉरी को टक्कर दे दी.जिससे टैंकलॉरी चालक कटिहार जिले के निझरा निवासी सकिचन्द्र दास के पुत्र अरूण दास की मौत हो गई.वहीं पसराहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंच जेसीबी के माध्यम से टैंकलॉरी में फंसे मृतक के शव को बाहर निकाला.दूसरी तरफ घटना के बाद दोनों ट्रकों के चालक व उपचालक भागने में सफल रहें.
Be the first to comment