
खगड़ियाः खगड़िया जिला में पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर संघ जिला इकाई की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को छठे दिन भी जारी है. इस दौरान चरणबद्ध आंदोलन का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को समाहरणालय के समीप कार्यपालक सहायकों ने धरना दिया. मौके पर कार्यपालक सहायकों के द्वारा सरकार के विरोधी में जमकर नारे लगाये गये. वहीं प्रधान सचिव के फरमान को तुगलकी बताते हुए कार्यपालक सहायकों ने आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही आंदोलन को और तेज करने की अपील करते हुए प्रधान सचिव अमीर सुबहानी का पुतला भी जला गया.
उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव ने गुरूवार को एक आदेश जारी करते हुए कार्यपालक सहायकों से 48 घंटे के अंदर हड़ताल को वापस लेने को कहा था.साथ ही 48 घंटे के अंदर काम पर वापस नहीं लौटने की स्थिति में सेवा समाप्त कर देने की बातें कही गई थी.
यह भी पढ़ें : बिहार के सर्वश्रेष्ठ सांसद से सम्मानित हुए पप्पू यादव, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष ने दी बधाई
मौके पर संघ के सचिव मुकेश कुमार ने प्रधान सचिव के फरमान को तुगलकी बताते हुए इसकी घोर निंदा किया.वहीं कोषाध्यक्ष संजय राय ने कहा कि हमलोगों का हड़ताल तब तक जारी रहेगा जबतक की हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती है. मौके पर सह मीडिया प्रभारी बिनीत आनंद ने कहा कि हमारे हड़ताल से सरकार सकते में आ गई है और हमारी मांग जायज है. वहीं संघ के महिला अध्यक्ष अंशु कुमारी ने हड़ताल को शत्-प्रतिशत सफल बताया. मौके पर अविनाश कुमार, अनिल, देवन, अभय, पिंकेश, रूपक, प्रमोद, ऋतु, सानिया, शुभांकर, पंकज समेत दर्जनों कार्यपालक सहायक मौजूद थे.
दूसरी तरफ कार्यपालक सहायक के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से आर.टी.पी एस.,लोक शिकायत निवारण कार्यालय सहित दर्जनों कार्यालय का कार्य प्रभावित हो रहा है. साथ ही आमजनों से जुड़ी सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजना की प्रक्रिया बाधित हो चला है.
#NitishKumar नहीं #TejashwiYadav ही बनेंगे #Bihar के मुख्यमंत्री … कह रहे है #JDU के #उदयनारायणचौधरी … देखें वीडियो …
Be the first to comment