
खगड़िया: खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार की पिकअप वाहन ने कहर बरपा दिया है. जिससे एक छात्रा की मौत हो गई एवं दूसरा घायल बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पढाई कर लौट रही साईकिल सवार दो छात्राओं को पिपरा और तेलौंछ के बीच एनएच 107 पर विपरित दिशा से तेज गति से आ रही एक पिकअप वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे एक छात्रा की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई. वहीं दूसरा घायल बताया जा रहा है. जिसका इलाज चल रहा है. मृतक छात्रा की पहचान छोटी तेलौंछ निवासी रामकुमार सिंह की 12 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में हुई है.
वहीं घायल छात्रा प्रियंका कुमारी भी उसी गांव के सुनील सिंह की पुत्री बताई जा रही है. हादसे की खबर क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. एक छात्रा की मौत की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के आक्रोश की चिंगारी भड़क गई और लोगों के शव को सड़क पर ऱखकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया.
यह भी पढ़ें : खगड़िया : आधी बोतल शराब ने खिला दी हवालात की हवा, गाड़ी भी जब्त
जानकारी मिलते ही जाम स्थल पर पहुंची पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही चौथम के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन समाचार प्रेषण तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी और आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. दूसरी तरफ घटना के दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया.जिस पर भूसा लदा हुआ था. वहीं चालक गाड़ी से निकल भागने में सफल रहा.
गौरतलब है इन दिनों जिले की विभिन्न सड़कों पर वाहन की रफ्तार कोहराम मचा रहा है. जिससे हाल के महिनों में ही दर्जनों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और यह सिलसिला जारी है.
बिहार में कई मुस्लिम संगठन हो गए एक, करने जा रहे हैं गांधी मैदान में बड़ा आयोजन… देखें वीडियो में…
Be the first to comment