
खगड़िया : कई राज्यों के चुनाव परिणाम में भाजपा की जीत पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश व उमंग की लहर दौड़ गई.इस जीत पर भाजपाईयों ने रंग-गुलाल उड़ाये, मिठाईयां बांटी व पटाखा छोड़ कर खुशी का इजहार किया.
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता शहर के हृदय स्थल राजेंद्र चौक पर शनिवार को जमा हुये और जश्न मनाया. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य से संतुष्ट होकर लोगों ने भाजपा को वोट किया है. इसी का नतीजा है कि 5 राज्यों में से कई में भाजपा का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला.साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों, छात्रों व किसानों के लिए कई तरह की योजनायें लागू किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, रवीश चंद्र बंटा, शत्रुघन भगत, सुमिता देवी राय, कंचन पटेल, जितेंद्र यादव, विजेंद्र यादव, अश्वनी कुमार चौधरी समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्त मौजूद थें.
Be the first to comment