
खगड़िया : अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना निवासी नंदकिशोर यादव के पुत्र प्रवीण कुमार को धर्म निरपेक्ष सेवक संघ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. धर्मनिरपेक्ष सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी योगेश द्वारा प्रवीण को इस पद पर मनोनीत किये जाने पर युवा राजद एवं राजद परिवार के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दिया है.
युवा राजद जिला अध्यक्ष अमित कुमार पप्पू ने कहा धर्मनिरपेक्ष सेवा संघ के संरक्षक माननीय मंत्री तेजप्रताप यादव हैं. संघ द्वारा युवा को जिला का कमान सौंपने से निश्चित रूप से संघ का विस्तार होगा. हम प्रवीण के साथ ही संघ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. वहीं नव मनोनीत संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक ने हम पर भरोसा जताया है और हम उनके भरोसा को टूटने नहीं देंगे. शीघ्र ही पुरानी कमेटी के भंग कर नई कमेटी का गठन किया जायेगा.जिसमें शहरी क्षेत्र के साथ ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को भी तब्बजों दी जायेगी.इधर उन्हें बधाई देने वालों में आलोक यादव, नंदकिशोर प्रसाद, विभूति कुमार, मनीष कुमार, संजय प्रजापति, अनुज ठाकुर, नीरज, नवीन, रजनीकांत, जनार्दन यादव, लोहा सिंह, गजेंद्र यादव, प्रताप गुड्डू एवं गजेंद्र हिमांशु का नाम शामिल है.
Be the first to comment